चैनपुर के नए थाना प्रभारी शैलेश कुमार को एसीबी ने कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, तीन दिन पहले ही किया था पदभार ग्रहण






जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला चैनपुर के नवनियुक्त थाना प्रभारी शैलेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कथित रूप से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई दोपहर करीब 3:30 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र में की गई। कार्रवाई के बाद एसीबी की टीम उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ रांची स्थित एसीबी कार्यालय ले गई।सूत्रों के अनुसार, शैलेश कुमार ने महज तीन दिन पहले ही चैनपुर थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इसी बीच यह कार्रवाई सामने आने से पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है।बताया जा रहा है कि बीते दिनों पब्लिक ऐप पर चैनपुर प्रखंड के बंदोरा क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग से जुड़ी एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। उसी क्रम में इस मामले को लेकर कथित तौर पर पैसों की लेन-देन से संबंधित जानकारी सामने आई।मिली जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पक्ष द्वारा रांची स्थित एसीबी कार्यालय से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई थी और संभावित लेन-देन को लेकर पहले से ही एसीबी को आगाह किया गया था। इसके बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से चैनपुर में छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।फिलहाल एसीबी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई पूछताछ के बाद तय की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने