बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध अलीरजा अंसारी

 




पीएमश्री जिंगी में कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम में दो अभियान का हुआ शुभारंभ


जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुडू  :  कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अवस्थित पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी में आज कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों के नृत्य संगीत के साथ झारखंडी संस्कृति बेटा-बेटी मे समानता को बढ़ावा देेने का संदेश देनेवाला नुक्कड़ नाटक सहित कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य अलीरजा अंसारी ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सभी शिक्षक सहित समस्त विद्यालय परिवार दृढ़संकल्पित है बहुत कम समय में विद्यालय ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफलता पाई है पीएमश्री में चयन होने के बाद विद्यालय में सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैजीक बस संस्था द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संस्था के सौजन्य से बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय में एक पौधा विद्यालय को दान' तथा जो सीखेंगे उसे लिखेंगे अभियान का शुभारंभ फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम में खुशमारेन मर्शिला तिर्की आदित्य कुमार वैद्य मैजीक बस संस्था के राकेश कुमार संध्या सोनू, दशरथ कुमार इत्यादि ने अपने विचार रखते हुए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की।मौके पर विद्यालय परिवार की तरफ से सहायक शिक्षक ज्याउल हक अंसारी, चांदो तिर्की, आईसीटी इंस्ट्रक्टर सादाब अंसारी तथा मैजीक बस संस्था के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया एक पौधा विद्यालय को दान अभियान के उद्घाटन के अवसर पर आज 33 पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गए कार्यक्रम का संचालन आईसीटी इंस्ट्रक्टर सादाब अंसारी तथा धन्यवाद प्रेषण वि प्रबंधन समिति अध्यक्ष कंचन राम ने किया। मौके पर स शिक्षक ज्याउल हक अंसारी संजय उरांव सरिता टोप्पो समीना खातून, फूलमनी उरांव चांदो तिर्की सेतु गाईड हासिम अंसारी देवंती कुमारी राखी कुमारी सहित वि. प्रबंधन समिति सदस्य मनोज ठाकुर शमीम अंसारी कृष्णा टाना भगत बिपता उरांव बिरेन्द्र उरांव शीला उरांव संतोषी देवी धुरा भगत करमचंद टाना भगत अताऊर रहमान भिनसरिया उरांव, जया उरांव सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने