मुख्तार आलम के सहयोग से खड़िया पाड़ा गौस नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, सैकड़ों लाभार्थियों ने उठाया लाभ


सेवा भाव का मिशाल कायम कर रहे हैं मुख्तार आलम

जागता झारखंड गुमला : गुमला जिला मुख्यालय के खड़िया पारा गौस नगर वार्ड नंबर 05 में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी सेहत की जांच कराई और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर की मुख्य विशेषता यह रही कि यहाँ आने वाले मरीजों को केवल चिकित्सकीय परामर्श ही नहीं, बल्कि आवश्यक जांच और दवाइयां भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। गुमला सदर अस्पताल के अनुभवी डॉक्टरों और नर्सों की एक समर्पित टीम ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं।

टीम ने मुख्य रूप से निम्नलिखित जांचें कीं ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच,बुखार और सामान्य मौसमी, बीमारियां ,जटिल रोगों का निदान एवं उचित परामर्श दिया गया । इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संगठित कामगार सह जिला बीस सूत्री सदस्य मुख्तार आलम और उसकी टीम के सदस्यों के द्वारा विशेष सहयोग से संभव हो पाया। दरअसल, क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए शिविर लगाने की मांग की थी।इस अवसर पर मुख्तार आलम ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और संसाधनों की कमी को दूर करने के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।बुजुर्गों और शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांगजन भी पहुंचे। उनकी शारीरिक स्थिति और कठिनाइयों को देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें प्राथमिकता दी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और आयोजकों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जो लोग अस्पताल तक जाने में असमर्थ हैं, उनके लिए यह शिविर किसी वरदान से कम नहीं है । मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी की टीम बबलू अंसारी ,प्रदीप लकड़ा ,इनायत शाह, शहजाद आलम, गुलशेर कुरैशी,कंबला देवी, सबीना खातून पिंकी कुमारी, बेबी खातून आदि।

Post a Comment

और नया पुराने