सदर थाना परिसर में आधुनिक नव निर्मित किचन हाउस का उद्घाटन,




एसपी हारिस बिन जमाँ ने थाना प्रभारी के कार्यो को सराहा ।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला सदर थाना परिसर में रविवार को पुलिस परिवार के लिए एक नई और सकारात्मक सौगात जुड़ गई। पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमाँ ने नव निर्मित किचन हाउस का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर थाना परिसर उत्सव का केंद्र बन गया, जहां आम लोगों से लेकर खास अतिथियों तक ने नव निर्मित किचन हाउस में तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

इस किचन हाउस के निर्माण में पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली की भूमिका सराहनीय रही। थाना का प्रभार संभालने के बाद उन्होंने देखा कि पुलिस मेंस में खाना बनाने और खाने की व्यवस्था जर्जर स्थिति में है, जिससे पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को काफी असुविधा होती थी। इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने अपने निजी खर्च से आधुनिक किचन हाउस का निर्माण कराया। इसके साथ ही समाज के कई लोगों ने भी स्वेच्छा से सहयोग कर इस नेक पहल को और मजबूती दी।

उद्घाटन समारोह के दौरान एसपी हारिश बिन जमाँ ने थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली की खुले मंच से प्रशंसा की। उन्होंने कहा,

“पुलिस बल की कार्यक्षमता तभी बेहतर होती है, जब उन्हें बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली द्वारा अपने निजी खर्च और सामाजिक सहयोग से किचन हाउस का निर्माण कराना सराहनीय और अनुकरणीय पहल है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।”

एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच के साथ समाज के लिए काम करना ही सच्ची पुलिसिंग है। इस तरह के प्रयास अन्य थाना प्रभारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।

कार्यक्रम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, सार्जेंट अभिमन्यु, मुंसी सगीर, महिला थाना प्रभारी अंकिता साहू, हेमा, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, जमील अख्तर, इंजीनियर मो. इमाम, दामोदर कसेरा, अभिनव काबरा, बबलू वर्मा, मो. मिन्हाज, मो. शादाब समेत सैकड़ों गणमान्य लोग और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि थाना प्रभारी का यह कदम पुलिस और आम जनता के बीच भरोसे को और मजबूत करेगा। समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने किचन हाउस का निरीक्षण किया और इसे पुलिस परिवार के लिए एक उपयोगी व स्थायी सौगात बताया।कुल मिलाकर सदर थाना परिसर में यह आयोजन न केवल एक भवन के उद्घाटन का अवसर था, बल्कि बेहतर पुलिसिंग, संवेदनशील नेतृत्व और समाजिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण भी बना।

Post a Comment

और नया पुराने