पालकोट में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, लाखों रुपए का गांजा बरामद,



132 किलो गांजा जब्त, चार गिरफ्तार भेजा जेल

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पालकोट थाना क्षेत्र से 132 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक, गुमला को 18 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना मिली थी कि पालकोट थाना क्षेत्र में एक काले रंग की हुंडई कार और सफेद रंग की स्कॉर्पियो-11 से गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बसिया नाजिर अख्तर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।गठित टीम ने पालकोट थाना अंतर्गत दतली डैम पुल के समीप जंगल के पास चेकनाका लगाया। वाहन जांच के दौरान सूचना के अनुसार संदिग्ध वाहनों को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में वाहनों से लगभग 132 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। मौके से तस्करी में संलिप्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जब्त सामग्री में 132 किलोग्राम गांजा, एक काली हुंडई कार, एक सफेद स्कॉर्पियो-11 तथा चार मोबाइल फोन शामिल हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

अमीत साहु गुमला प्रदीप गोप उर्फ पिंटु मंडरिया, गुमला,शिव कुमार साहु लांजी, गुमला,और कुलदीप प्रसाद साहु (़मुर्मू, थाना सिसई, गुमला हैं।

इस कार्रवाई में एसडीपीओ बसिया नाजिर अख्तर, पालकोट थाना प्रभारी पु.अ.नि. तरुण कुमार, स.अ.नि. देवनारायण महतो, पालकोट थाना सशस्त्र बल एवं क्यूआरटी गुमला शामिल थे।गुमला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने