एक की हालत गंभीर
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला सदर थाना क्षेत्र के मुरकुंडा गांव के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रिपल लोड बाइक सवार युवकों की बाइक पीछे से सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस से जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीनों युवक बसिया थाना क्षेत्र के निनाई पहन टोली के निवासी हैं। घायलों की पहचान 30 वर्षीय मरियानुस विलूङ्ग, 19 वर्षीय फिरू केरकेट्टा और 15 वर्षीय इलियास सोरेंग के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मरियानुस विलूङ्ग के सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि फिरू केरकेट्टा और इलियास सोरेंग को भी काफी चोटें आई हैं।हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल, गुमला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार मरियानुस की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।घायलों ने बताया कि वे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त मनदीप सोरेंग की शादी की बात करने मुरकुंडा गांव आए थे। वापसी के दौरान मुरकुंडा के समीप सड़क पर खड़ी एक बस के पास यह हादसा हुआ। घायल फिरू केरकेट्टा ने बताया कि बस चालक ने सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक मार दिया और बस को सड़क पर ही खड़ा कर दिया। आगे चल रही बस को अचानक खड़ा देख बाइक सवार संभल नहीं पाए और उनकी बाइक सीधे पीछे से बस में जा घुसी।स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर अक्सर बसें सड़क पर ही रुक जाती हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बस चालकों पर सख्ती बरती जाए और सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े करने पर कार्रवाई की जाए।इधर, घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने और ट्रिपल लोडिंग से बचने की अपील की गई है।


एक टिप्पणी भेजें