जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) :- घाघरा थाना में रविवार को मोहन कुमार सिंह ने नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान प्रभारी पुनीत कुमार मिंज ने उन्हें कार्यभार सौंपा और नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं। पदभार संभालते ही मोहन कुमार सिंह ने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था मजबूत करने का संकल्प जताया।उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाकर नशाखोरी और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सख्त लहजे में उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध नशीले पदार्थों के कारोबारियों और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि समाज को अपराधमुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।पदभार ग्रहण के तुरंत बाद घाघरा के नागरिकों का एक शिष्टमंडल नए थाना प्रभारी से मिला। इसमें घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत, मनोज सिंह, समाजसेवी रवि पहान, जोगेंद्र भगत, आकाश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
घाघरा थाने में मोहन कुमार सिंह ने संभाला प्रभार,नशाखोरी व अपराध पर लगेगा लगाम
Jagta jharkhand
0



एक टिप्पणी भेजें