जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के अरमई गांव निवासी जुम्मन ख़ान को देश के सबसे बड़ा ट्रेड यूनियन सीएफटीयूआई का झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। पिछले तीन चार सालों से लगातार गुमला जिला सहित अन्य जिलों में मजदूर संघ सीएफटीयूआई के बैनर तले मजदूरों को जागरूक करने तथा मजदूरों को श्रम विभागों से मिलने वाले सरकारी योजनाओं के लाभों को जन जागरुक अभियान चला कर लगातार जागरुक करने का काम किया गया। साथ ही साथ जुम्मन ख़ान ने बाहर प्रदेश में काम करने जाने वाले आने वाले लपाता मजदूरों को भी खोजने का काम किया है तथा बाहर प्रदेश में काम करने आने जाने वाले जिसकी मौत हो जाने पर कोई मतलब नहीं होता था उनका शव घर तक पहुंचाने में हमेशा साथ दिया जिसके कारण आज जुम्मन ख़ान की लगन वा मेहनत की वजह से उन्हें कोनफेडरेशन ऑफ़ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ़ इंडिया के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष पद दिए गए हैं। जुम्मन ख़ान ने कहा कि मैं लगातार गुमला जिला सहित विभिन्न जिलों के मजदूरों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता आया हूं और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। मुझे जिस भरोसा के साथ राष्ट्रीय नेताओं एवं झारखंड प्रदेश अध्यक्ष -श्री संतोष कुमार सिंह ने यह अहम पद दिए हैं।मेरा प्रयास रहेगा कि मैं हमेशा उनके भरोसे में खरा उतरना। तथा गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग को उनके हक अधिकार सहित समाज में हो रही कू रिचियों से बाहर कर सकूं। मैं एक बात बताना चाहता हूं कि सीएफटीयूआई भी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं है। इसलिए हमें इस संगठन में काम करने में अच्छा लगता है। क्योंकि इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है मजदूरों को जागरूक कर उन्हें उनके हक अधिकार दिलाना। ये पूरी तरह से स्वतंत्र सगंठन है।


एक टिप्पणी भेजें