जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : जय झारखण्ड अभियान फोरम फॉर गुड गवर्नेंस का नागरिक मंच के द्वारा सूचना का अधिकार (आरटीआई) में राज्य स्तरीय बेहतर कार्य करने को लेकर जिले के लक्ष्मण नगर निवासी आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता आनंद किशोर पंडा को सामाजिक सरोकार अवार्ड से नवाजा गया l यह अवार्ड रविवार 18 जनवरी को राज्य की राजधानी रांची के हरमु रोड स्थित कार्निवाल डीबडीह में मंच द्वारा आयोजित भरी सभा में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री डी०सी० दास के द्वारा श्री पंडा को गुलदस्ता, प्रशस्ति- पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया l आनंद किशोर पंडा केवल गुमला जिले ही नहीं अपितु राज्य स्तर पर पिछले 2008 ई० से ही सूचना का अधिकार अधिनियम को एक व्यापक हथियार बनाकर लोगों को हक और न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं तथा अब तक कूल 13 मामले में इन्होंने सूचनाधिकार कानून में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों को राज्य एवं केंद्रीय सूचना आयोग से सजा भी दिलाया है l श्री पंडा केंद्र एवं राज्य सरकार के तत्वावधान में एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एटीआई) से दो-दो बार आरटीआई का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर एक आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता के साथ- साथ भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय महासचिव हैं जिनके इस प्रयास लोकतंत्र में जवाबदेही और पारदर्शिता तय करने की दिशा में सकारात्मक कदम है और यह इनका चौथा अवार्ड है l इसके पूर्व इन्हें वर्ष 2009 ई० में आरटीआई सिटीजन अवार्ड, वर्ष 2016 ई० में बिरसा मुंडा आरटीआई अवार्ड तथा वर्ष 2017 ई० में ट्रांसपेरेंसी आरटीआई अवार्ड मिल चुका है तथा अभी भी इनका संघर्ष जारी है और सूचना का अधिकार के लगभग 400 से भी अधिक मामला केंद्रीय एवं राज्य सूचना आयोग में सुनवाई के लिए लम्बित है l श्री पंडा को सामाजिक सरोकार अवार्ड मिलने से कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए तहेदिलो से इन्हें बधाई दिया है l
आरटीआई कार्यकर्ता आनंद किशोर पंडा को मिला सामाजिक सरोकार अवार्ड,
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें