सरकारी कूप पर दबंग की कब्जेदारी का आरोप, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

  


जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणजोर पंचायत अंतर्गत ग्राम धधका/जामजुड़ी में सरकारी पेयजल कूप पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन घेराबंदी कर कब्जा जमाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर ग्राम निवासी चन्द्रशेखर गोराई ने रानीश्वर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।


शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि उसी गांव के विपदतारण गोराई, पिता- श्री जनिगोपल गोराई, ग्राम घधका (जामजुड़ी) में स्थित सरकारी पेयजल कूप को जबरन ईंटा से घेराबंदी कर अपने कब्जे में ले रहा है। आवेदक के अनुसार, कूप की घेराबंदी होने से आम ग्रामीणों का पानी लेना बंद हो जाएगा, जिससे पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।


ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर से चापाकल काफी दूर है और यह सरकारी कूप ही नजदीकी पेयजल का मुख्य स्रोत है। कूप पर कब्जा हो जाने से आम जनता, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।


आवेदक चन्द्रशेखर गोराई ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि सरकारी कूप की घेराबंदी तत्काल रोकी जाए और कूप को पूर्ववत आमजन के उपयोग के लिए मुक्त कराया जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से इस तरह की मनमानी व दबंगई पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति पर इस प्रकार का अवैध कब्जा न कर सके।

Post a Comment

और नया पुराने