लोहरदगा शंख नदी के समीप सघन वाहन जांच अभियान, 40 वाहनों पर कार्रवाई

जागता झारखंड संवाददाता क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोहरदगा : लोहरदगा जिला परिवहन विभाग एवं लोहरदगा पुलिस के द्वारा शंख नदी के समीप में सोमवार को एसआई गंगा पासवान, गैलेन रजवार, रवीन्द्र चौधरी, जगरनाथ भगत एवं मुकेश कुमार द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराना तथा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। अभियान के क्रम में दोपहिया, चारपहिया सहित विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना वैध कागजात, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने, ओवरलोडिंग तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में 40 वाहनों को पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहनों को जिला परिवहन विभाग के माध्यम से नियमानुसार चालान काटने के बाद छोड़ा गया। पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से वाहन चालकों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती दिखी। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय वैध कागजात साथ रखें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, तथा यातायात नियमों का पालन करें। भविष्य में भी इस तरह के जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने