जागता झारखंड संवाददाता क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोहरदगा : लोहरदगा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा को दिनांक 05.01.2026 को अपराह्न प्राप्त सूचना के आलोक में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में एसआई वारीश हुसैन, तकनीकी शाखा, लोहरदगा थाना के अन्य पदाधिकारी, विशेष छापामारी दल एवं सशस्त्र बल शामिल थे। छापामारी दल द्वारा मन्हो चौक पर कुडू की ओर से आ रहे एक मालवाहक टेम्पू को रोककर तलाशी ली गई। टेम्पू चालक ने अपना नाम प्रदीप महली, उम्र 28 वर्ष, पिता रामू महली, ग्राम कुडू बरहनिया, थाना कुडू बताया। तलाशी के क्रम में टेम्पू पर लदा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया। बरामद अवैध शराब में ओल्ड मोंक एक्स०एक्स०एक्स० रम (750 एम०एल०) की 27 पेटी तथा ब्लैक टाइगर व्हिस्की (750 एम०एल०) की 43 पेटी, कुल 70 पेटी शामिल है। इस संबंध में लोहरदगा थाना कांड संख्या 05/26, दिनांक 05.01.2026 दर्ज करते हुए धारा 275/292 बी०एन०एस० एवं 47(ए) आबकारी अधिनियम के तहत टेम्पू मालिक सह चालक प्रदीप महली, अमर गुप्ता एवं राजू साहू (तीनों थाना कुडू, लोहरदगा) के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने टेम्पू मालिक सह चालक प्रदीप महली को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है, वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मालवाहक टेम्पू संख्या जेएच08 के–8731 को भी जब्त किया गया है। छापामारी दल में एसआई वारीश हुसैन, तकनीकी शाखा, एसआई शारीक खान, एएसआई चन्द्रदीप मेहता व सशस्त्र बल शामिल थे।
मन्हो चौक पर बड़ी कार्रवाई: 70 पेटी अवैध शराब जब्त, टेम्पू चालक गिरफ्तार
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें