जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच किया गया 4 जी ईपॉश मशीन का वितरण

मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता कुंडहित (जामताड़ा): जन वितरण प्रणाली विक्रेता और स्वयं सहायता समूह विक्रेताओं के बीच 4जी ई-पॉश मशीन का वितरण सिंचाई अतिथि आवास में किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रबीन्द्रनाथ महतो उपस्थित होते ही गुलदस्ता एंव फुलमाला से स्वागत किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सम्बोधित करते हुए कहा मुझे ही नही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य को भी इसका शिकायत मिलते रहे हैं। वर्तमान समय में सरकार ने जनता की दुख दर्द को देखते हुए टुजी ई पॉश मशीन के स्थान में 4जी ई पॉश मशीन देने का काम किया। अब दुकानदारों को राशन वितरण करने में सहुलियत होगी। उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का लम्बित कमीशन राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। डीलर सामान्य कमीशन लेकर राशन वितरण कर रहे। उन्होंने सभी द डीलरों को पारदर्शी के साथ गरीबों के बीच निर्धारित मात्रा में अनाज वितरण करने की बात कही। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी क्युंम असांरी ने कहा कुंडहित एंव नाला प्रखंड के 156 डीलरों के बीच 04 जी ई पॉश मशीन विधानसभा अध्यक्ष के हाथों से वितरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं विधानसभा अध्यक्ष को तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा अगस्त 2016 में दुकानदारों के बीच 2जी मशीन से राशन वितरण कार्य शुरू किया गया था । वर्तमान समय में 2जी मशीन पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण अधिकतर डीलरों द्वारा वितरण प्रणाली में देरी होती थी। उन्होंने कहा जनवितरण प्रणाली दुकानदारों का वर्षों पुरानी मांग आज पूरा की गयी । 4जी मशीन पाकर सभी डीलरों ने खुशी का इजहार किया । मौके पर बीडीओ जमाले राजा ने कहा विधानसभा अध्यक्ष के मार्गदर्शन से प्रखंड के विकास कार्य में पारदर्शिता के साथ कर रहे हैं। गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजना का लाभ दिया जा रहा हैं। विकास कार्य में किसी तरह शिकायत का मौका महोदय को नही दिया। वहीं पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू ,प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू ,विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, जिला उप सचिव मनोरंजन सिंह, प्रखंड सचिव कुतुबुद्दीन खान, समर माजि आदि ने वक्ताओं ने हेमंत सरकार द्वारा डीलरों को 4G मशीन दिए जाने पर बधाई दी। वही विधानसभा अध्यक्ष के हाथों जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच 04जी ई पाश मशीन का वितरण किया गया। कुंडहित के बाहर होगी बाईपास सड़क - विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने उपस्थित डीलरो तथा जनता को जानकारी देते हुए कहा कुंडहित के बाहर बहुत जल्द बाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू होगी । इसके लिए विभिन्न एजेंसी द्वारा जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही कहा पहाड़गोड़ा तथा माता सिंहवाहिनी मंदिर में सौंदर्यकरण कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए कुछ कागजी प्रक्रिया में देरी हो रही है। जिसके लिए काम रुकी हुई है। कागजी प्रक्रिया खत्म होते ही दोनो जगह में सौंदर्यकरण कार्य भी शुरू होगी। मौके पर मंच संचालक रफीक हुसैन के अलावे कुंडहित एंव नाला प्रखंड के सैकड़ों दुकानदार उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने