डिग्री कॉलेज फतेहपुर को मिली ऐतिहासिक सौगात, अत्याधुनिक लाइब्रेरी और सोलर लाइट व्यवस्था से शैक्षणिक माहौल को नई उड़ान

जागता झारखंड संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा । डिग्री कॉलेज, फतेहपुर के लिए सोमवार का दिन विकास और गौरव का प्रतीक बन गया। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की दूरदर्शी पहल से कॉलेज परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं संपूर्ण परिसर को रोशन करने वाली सोलर लाइट व्यवस्था का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है। उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के साथ सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। महतो ने फीता काटकर लाइब्रेरी एवं सोलर लाइट व्यवस्था का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिससे वातावरण उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. कुनूल कांदिर, डीएसडब्ल्यू डॉ. जनेन्द्र यादव, एफए बृजनंदन ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. राजीव कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रंजन शर्मा, सीसीडीसी डॉ. अब्दुल सत्तार तथा एफओ डॉ. संजय कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत डिग्री कॉलेज फतेहपुर के प्राचार्य डॉ. अमर कुमार दास ने शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर किया। कार्यक्रम का सफल संचालन भी प्राचार्य डॉ. दास द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है और यह अत्याधुनिक लाइब्रेरी विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने घोषणा की कि इसी माह अपनी निधि से लाइब्रेरी के लिए दो लाख रुपये की पुस्तकों की व्यवस्था की जाएगी तथा भविष्य में लगभग दस लाख रुपये तक की पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।अतिथियों ने इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी और दूरगामी प्रभाव डालने वाला कदम बताया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा “भूमि उपयोग प्रतिरूप में परिवर्तन का समालोचनात्मक एवं भौतिक अध्ययन” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिससे शैक्षणिक गरिमा और बढ़ गई। इसके साथ ही डिग्री कॉलेज फतेहपुर परिवार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का समापन बीडीओ प्रेम कुमार दास द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन डिग्री कॉलेज फतेहपुर के उज्ज्वल भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गया।

Post a Comment

और नया पुराने