जागता झारखण्ड संवादाता नवाज खान : कुडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़की चापि और सलगी पंचायत में पंचायती राज विभाग के माध्यम से पंचायत लर्निंग सेंटर विकसित करने का पहल किया गया इस मौके पर सलाहकार एन आई आर डी पी आर रांची के मलय पाल ने बताया कि पूरे राज्य में 20 मॉडल पंचायत के रूप में चयनित हुआ है जिसमे लोहरदगा जिले से दो पंचायत सलगी ओर बडकी चाँपि का चुनाव हुआ है।इस पंचायत के कार्यो को राज्य के विभिन्न पंचायतों में दिखाया जाएगा। जिसके अंतर्गत पंचायत में हो रहे अच्छे कार्यों तथा उपलब्धियों संबंधित चर्चा किया गया | साथ हीं इस पंचायत को कैसे एक लर्निंग सेंटर बनाया जा सके उसके विषय में अवलोकन किया गया | साथ हीं पंचायत में विभाग स्तरीय कार्यरत सहयोगियों से पंचायत को उत्कृष्ट बनाने के विषय में विचार विमर्श किया गया | जिसके अंतर्गत वर्तमान कार्य प्रक्रिया और स्थिति का विस्तार पूर्वक चर्चा पंचायत के प्रतिनिधि एवं लाइन डिपार्टमेंट के कर्मियों के साथ किया गया | पंचायत तथा सभी विभागों के कार्य और दस्तावेज संधारण पर गैप एनालिसिस कर विस्तार पूर्वक चर्चा सह सुझाव पर विचार व्यक्त करते हुए समन्वय बनाया गया। इस मौके पर मलय पाल ने रोचों गांव में किये गए जैविक खेती इस बैठक में राज्य के आए हुए सलाहकार ,पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, मोबिलाइजर, आशा कर्मी, एएनएम ,सेविका ,सहायिका प्रदान टीम, पिरामल टीम, बीपीएम, जेएसएलपीएस ,ग्राम संगठन ,सी एच ओ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस मौके पर कुडू प्रखंड प्रमुख मुनि देवी,प्रखंड कर्मी मनीष कुमार, बड़की चापि पंचायत के मुखिया राजधन भगत, बड़की चाँपि पंचायत के उप मुखिया हेना तिवारी, पंचायत सचिव जीत वाहन उरांव, जन सेवक चंद्रनाथ साहू, वार्ड सदस्य नीतू देवी, गीता भगत, आलो मनी देवी, सुनील मुंडा,जसमनी उराँव, जैनुल अंसारी, परन महतो, शिव शंकर भगत, अनीता लकड़ा,प्रदान से विकास कुमार, गोल्डन कुमार तथा देवेंद्र कुमार, पिरामल टीम कासिम अली, स्वाति कुमारी,सौरभ कुमार, रोजगार सेवक मो.असदुल्ला, पंचायत सहायक रंजन उरांव, ओम प्रकाश प्रजापति, सरिता कुमारी, सीएससी ऑपरेटर रोहित साहू, सीएचओ जगरानी टोप्पो, ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र उरांव, एतवा उरांव ,मनोज मुंडा, अर्जुन भगत,आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया,स्वास्थ्य सहिया ,ग्रामीण हुलास भगत, प्रकाश कुमार मांझी परमेश्वर लोहार शामिल हुए | वंही सलगी पंचायत में सलगी मुखिया सुमित्रा कुमारी ,पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत कर्मी ,प्रदान कर्मी,पिरामल टीम,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, जल सहिया स्वास्थ्य सहिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
जागता झारखण्ड संवादाता नवाज खान : कुडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़की चापि और सलगी पंचायत में पंचायती राज विभाग के माध्यम से पंचायत लर्निंग सेंटर विकसित करने का पहल किया गया इस मौके पर सलाहकार एन आई आर डी पी आर रांची के मलय पाल ने बताया कि पूरे राज्य में 20 मॉडल पंचायत के रूप में चयनित हुआ है जिसमे लोहरदगा जिले से दो पंचायत सलगी ओर बडकी चाँपि का चुनाव हुआ है।इस पंचायत के कार्यो को राज्य के विभिन्न पंचायतों में दिखाया जाएगा। जिसके अंतर्गत पंचायत में हो रहे अच्छे कार्यों तथा उपलब्धियों संबंधित चर्चा किया गया | साथ हीं इस पंचायत को कैसे एक लर्निंग सेंटर बनाया जा सके उसके विषय में अवलोकन किया गया | साथ हीं पंचायत में विभाग स्तरीय कार्यरत सहयोगियों से पंचायत को उत्कृष्ट बनाने के विषय में विचार विमर्श किया गया | जिसके अंतर्गत वर्तमान कार्य प्रक्रिया और स्थिति का विस्तार पूर्वक चर्चा पंचायत के प्रतिनिधि एवं लाइन डिपार्टमेंट के कर्मियों के साथ किया गया | पंचायत तथा सभी विभागों के कार्य और दस्तावेज संधारण पर गैप एनालिसिस कर विस्तार पूर्वक चर्चा सह सुझाव पर विचार व्यक्त करते हुए समन्वय बनाया गया। इस मौके पर मलय पाल ने रोचों गांव में किये गए जैविक खेती इस बैठक में राज्य के आए हुए सलाहकार ,पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत कर्मी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, मोबिलाइजर, आशा कर्मी, एएनएम ,सेविका ,सहायिका प्रदान टीम, पिरामल टीम, बीपीएम, जेएसएलपीएस ,ग्राम संगठन ,सी एच ओ के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस मौके पर कुडू प्रखंड प्रमुख मुनि देवी,प्रखंड कर्मी मनीष कुमार, बड़की चापि पंचायत के मुखिया राजधन भगत, बड़की चाँपि पंचायत के उप मुखिया हेना तिवारी, पंचायत सचिव जीत वाहन उरांव, जन सेवक चंद्रनाथ साहू, वार्ड सदस्य नीतू देवी, गीता भगत, आलो मनी देवी, सुनील मुंडा,जसमनी उराँव, जैनुल अंसारी, परन महतो, शिव शंकर भगत, अनीता लकड़ा,प्रदान से विकास कुमार, गोल्डन कुमार तथा देवेंद्र कुमार, पिरामल टीम कासिम अली, स्वाति कुमारी,सौरभ कुमार, रोजगार सेवक मो.असदुल्ला, पंचायत सहायक रंजन उरांव, ओम प्रकाश प्रजापति, सरिता कुमारी, सीएससी ऑपरेटर रोहित साहू, सीएचओ जगरानी टोप्पो, ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र उरांव, एतवा उरांव ,मनोज मुंडा, अर्जुन भगत,आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया,स्वास्थ्य सहिया ,ग्रामीण हुलास भगत, प्रकाश कुमार मांझी परमेश्वर लोहार शामिल हुए | वंही सलगी पंचायत में सलगी मुखिया सुमित्रा कुमारी ,पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत कर्मी ,प्रदान कर्मी,पिरामल टीम,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका, जल सहिया स्वास्थ्य सहिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

.jpg)
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें