बीडीओ द्वारा पत्र जारी, स्थानीय मुखिया की देखरेख में लगा कैंप।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा: भंडरा प्रखंड अंतर्गत भौरो पंचायत भवन में ग्रामीणों की सुविधा के लिए आधार कार्ड से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में नया आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार में सुधार को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया, बीडीओ के निर्देश पर हुआ आयोजन इस शिविर का आयोजन भंडरा की प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी की विशेष पहल पर किया गया उन्होंने इसके लिए बाकायदा पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की आधार संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाए शिविर का संचालन और व्यवस्था स्थानीय मुखिया सुमंती तिग्गा की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुई, भौरो पंचायत भवन में लगे इस कैंप का ग्रामीणों ने खुलकर लाभ उठाया, कई बच्चों और बुजुर्गों का नया आधार कार्ड बनाया गया, आधार अपडेट और केवाईसी की प्रक्रिया भी मौके पर ही पूरी की गई, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ही कैंप लगने से उन्हें प्रखंड मुख्यालय या शहर के चक्कर नहीं काटने पड़े, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हुई स्थानीय लोगों ने प्रशासन और मुखिया सुमंती तिग्गा के इस प्रयास की सराहना की है।



एक टिप्पणी भेजें