जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला):- घाघरा प्रखंड के चपका स्थित मॉडल स्कूल को अपना विद्यालय भवन मिल जाने के बाद ऐसा लगने लगा था कि बच्चों की पढ़ाई अब सुचारु एवं निर्बाध रूप से चलेगी। पहले मॉडल स्कूल का संचालन एस एस उच्च विद्यालय स्कूल घाघरा में किया जा रहा था। लेकिन इसका अपना भवन बन जाने के बाद इसे चपका स्थानांतरित कर दिया गया। झारखंड सरकार के द्वारा अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मॉडल स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। मॉडल स्कूल में अभी वर्ग 6 से 10 तक तक की कक्षाएं संचालित है। लेकिन शिक्षक और अन्य सुविधाओं की कमी कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। इस स्कूल में केवल चार शिक्षक हैं, जो विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त नहीं है । शिक्षकों की कमी के कारण पूरे विषयो की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। विद्यालय का चारदीवारी नहीं होने के कारण बच्चे खाली समय में इधर उधर घूमते हैं। इसके अलावा, खेलकूद के लिए कोई मैदान नहीं है।जिसकी वजह से बच्चों को खेल कूद के लिए सही माहौल नहीं मिल पा रहा है।स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से तत्काल सभी विषयों के लिए शिक्षक भर्ती, चारदीवारी निर्माण और खेल के लिए मैदान उपलब्ध कराने की माँग की है। वे चाहते हैं कि बच्चों को बेहतर शैक्षिक एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके जिससे वे आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई कर सकें।




एक टिप्पणी भेजें