घाघरा चांदनी चौक सड़क चौड़ीकरण बना परेशानी का सबब

 



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) :- घाघरा चांदनी चौक पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण का काम ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। चार-पांच महीने बीत जाने के बाद भी काम पूरा न होने के कारण यहाँ के लोगों को धूल, खराब गुणवत्ता और दुर्घटनाओं के बढ़ते खतरे का सामना करना पड़ रहा है। वीकेबी कंपनी को घाघरा चांदनी चौक से नेतरहाट रोड, गुमला रोड और लोहरदगा रोड पर तीन सौ मीटर तक सड़क चौड़ीकरण कर कालीकरण का काम सौंपा गया था। कंपनी ने सड़क के दोनों ओर गड्ढा खोदकर उसमें पत्थर डालकर छोड़ दिया है, लेकिन महीनों बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है। अधूरी सड़क के कारण लगातार धूल उड़ रही है, जिसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। उड़ती धूल सड़क किनारे स्थित घरों और दुकानों में घुसकर सामान को बर्बाद कर रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी और सुरक्षा मानकों की घोर अवहेलना का आरोप लगाया है। कंपनी ने चार दिन पहले फिर से कालीकरण का काम शुरू किया, लेकिन मात्र एक दिन काम करने के बाद उसे फिर बंद कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के ऊपर जमी मिट्टी और बालू को हटाए बिना ही उस पर अलकतरा मिक्स गिट्टी डाल दी गई। परिणामस्वरूप, एक ही दिन के भीतर सड़क उखड़ना शुरू हो गई और गिट्टी पूरी सड़क पर फैल गई है। सड़क पर बिखरी हुई गिट्टी ने दुर्घटनाओं के खतरे को बढ़ा दिया है। अब तक दर्जनों मोटरसाइकिल सवार फिसलकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस बिखरी हुई गिट्टी को साफ नहीं किया गया और सड़क निर्माण का काम गुणवत्ता के साथ पूरा नहीं किया गया, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क निर्माण में हो रही देरी और बदहाली से गुस्साए ग्रामीणों ने अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन और कंपनी ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने