जगाता झारखंड संवाददाता नगर क्षेत्र कलीमुल्लाह कुरैशी
:लोहरदगा जिले के अमला टोली निवासी शाहिद अहमद के टायर दुकान साइडिंग के पास सोमवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में तीन से चार लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ। दुकान में लगी आग तेजी से फैलने लगी, जिससे आसपास के क्षेत्र में भी खतरा उत्पन्न हो गया था। आग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा।फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचते ही कर्मियों ने तत्काल आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। उनकी समय पर कार्रवाई के कारण आग पर नियंत्रण पाया गया और बड़े स्तर पर नुकसान होने से बचा लिया गया। आसपास के लोग भी मदद के लिए जुटे रहे, लेकिन फायर ब्रिगेड की पेशेवर टीम की मदद ही आग बुझाने में सबसे अधिक प्रभावी साबित हुई।शाहिद अहमद ने आग लगने के कारणों और हुए नुकसान का ठीक से आंकलन करने की बात कही है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है ताकि अगली बार ऐस घटनाओं को रोका जा सके। प्रशासन ने आग से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात दोहराई है। पूरी घटना ने स्थानीय नागरिकों में सतर्कता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई है।




एक टिप्पणी भेजें