सब्जी के दामों में भारी बढ़ोतरी से आम गरीब परिवारों की जेबें ढीली

 


जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका) : शिकारीपाड़ा प्रखंड सहित पूरे दुमका जिले में सब्जी के दामों में भारी बढ़ोतरी से आम गरीब परिवारों की जेबें ढीली हो गई हैं। जहां पहले 100 रुपये में झोला भरकर सब्जी लाई जाती थी, अब वही पैसे में केवल दो-तीन सब्जियां ही मिल पाती हैं।लगातार बारिश और कम उत्पादन के कारण बैंगन 60 रुपये किलो, टमाटर 50-60 रुपये किलो तथा परवल 45 रुपये किलो तक पहुंच गया है। गोभी, धनिया जैसी सब्जियां भी दोगुने से अधिक महंगी हो गई हैं। आलू-प्याज को छोड़कर अधिकांश सब्जियां 40 रुपये से ऊपर बिक रही हैं।ग्रामीण और आम आदमी अब घर का राशन घटाने को मजबूर हैं और विशेषकर गरीब तबके की थाली पर इसका खास प्रभाव पड़ा है। दुकानदारों का मानना है कि नई फसल आने के बाद कीमतों में स्थिरता आ सकती है, पर फिलहाल सब्जी की बढ़ती कीमतों से संकट बरकरार है।यह स्थिति हटिया बाजार सहित जिले के अनेक बाजारों में देखी जा रही है, जहां लोग सब्जी की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं और राहत की उम्मीद कर रहे हैं।इस बढ़ोतरी का सीधा असर गरीबों की दैनिक जरूरतों पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से वे अपनी भोजन व्यवस्था में कटौती करने को मजबूर हो रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने