जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड(दुमका) काठीकुंड प्रखंड के डाक बंगला परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| बैठक में एसआईआर को लेकर बीएलए ओ से संबंधित चर्चा पर विशेष जोर दिया गया। बैठक मे उपस्थित सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने कार्यकर्ताओं को बीएलए के बारे में विस्तार से बताया और सभी को एसआईआर से संबंधित कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया| उन्होंने कहा कि समाज मे हमारे पार्टी के कार्यकर्ता सभी की मदद करें और जरूरत अनुसार सरकारी लाभ दिलाएं ताकि जरूरत मंद लोग सरकारी लाभ से वंचित ना रहे।बैठक में प्रखंड सचिव सिमन टुडू, प्रखंड उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, प्रखंड कमिटी के सदस्य टिंकू भगत, रॉबिन लाहा, हेमंत भगत, आदिल अंसारी इम्तियाज अंसारी,समीम,जीवनेश,दुलाल बेसरा, मिराज अंसारी , जीरु राय, कार्तिक मंडल, मलय मोदी, बाबूधन किस्कु,संदीप भगत, रहमत अली, ध्रुव दास, रज्जाक अंसारी , सबेश,समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
झामुमो काठीकुंड प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में बीएलए से संबंधित चर्चा पर विशेष जोर दिया गया
जागता झारखंड
0


एक टिप्पणी भेजें