मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची :— मनरखन महतो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 2 दिसंबर 2025 को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेलों में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता के दौरान संस्थान के सभी सदनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। फाइनल तक पहुँचने वाले प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। विजेताओं एवं विजेता टीमों के सदस्यों को संस्थान के अध्यक्ष मनरखन महतो द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मनरखन महतो ने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं बढ़ाता, बल्कि नेतृत्व कौशल, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे जीवनोपयोगी गुणों का भी विकास करता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि संस्थान की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता छात्रों को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का अवसर प्रदान करती है। यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है। समारोह में सभी कॉलेजों के प्राचार्यों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों के महत्व पर अपने विचार साझा किए । कार्यक्रम में ट्रस्टी विरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासिका मीना कुमारी, पूनम कुमारी, मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य चित्रवेल वी, फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या रागिनी कुमारी, पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डी.के. शर्मा, सभी विभागों के व्याख्याता एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें