ओरमांझी के डहु गाँव में विधायक राजेश कच्छप का सहयोग — मृतक परिवार को 52 किलो चावल

 


मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची :— राँची जिला के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत डहु गाँव निवासी नानहु महली का हाल ही में निधन हो गया। उनके निधन के बाद आयोजित दसवीं (दस-कर्म) के अवसर पर विधायक दल के उप नेता सह खिजरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए खाद्यान्न सहायता दी। विधायक दल के उप नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से भेजे गए 52 किलोग्राम चावल सोमवार को खाद्य आपूर्ति विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने मृतक के बुजुर्ग महिला परिजनों को सौंपा। चावल प्राप्त कर परिवार के सदस्यों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। सहायता सौंपने के दौरान सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि विधायक राजेश कच्छप हमेशा गरीब, शोकाकुल और जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़े रहते हैं। संकट की घड़ी में उनकी प्राथमिकता यही रहती है कि किसी परिवार को भोजन या सहायता के अभाव में परेशानी न हो।

Post a Comment

और नया पुराने