राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन के अंतर्गत कामडारा प्रखंड में बायो रिसोर्स सेंटर बी आर सी का उद्घाटन


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : इस कार्यक्रम में सामेती झारखंड कृषि विभाग के निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी जिला उद्यान पदाधिकारी तमन्ना जिला परिषद–कामडारा, तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, कामडारा उपस्थित रहे।हिरन दीदी, जो किबी आर सी हैं, ने केंद्र में बनाए जा रहे विभिन्न प्राकृतिक कृषि इनपुट्स का परिचय दिया तथा उत्पादन बढ़ाने और मिशन को सशक्त करने की अपनी योजनाएँ साझा कीं। निदेशक महोदय ने एन एफ सी आर पी से संवाद किया,एन एफ किसानों से मिले और उनके प्रयासों की सराहना की।यह उल्लेखनीय है कि कामडारा एन एम ई ओ - एस के अंतर्गत चयनित तीन प्रखंडों में से एक है, जिससे तेलहन आधारित हस्तक्षेपों को इस क्षेत्र में और अधिक प्रभावी रूप से लागू करने का अवसर मिलता है।फील्ड विज़िट के दौरान हमने देखा—आम बागानों में अंतरफसल प्रणाली,ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत तरबूज, ग्राफ्टेड टमाटर एवं बैगन की फसलें.तथा बी एस के वाई कुएँ में अभिसरण से लगाए गए के एस वाई पम्प। यहाँ निदेशक महोदय ने किसानों से कृषि आय और उत्पादन पर बातचीत की।इसके बाद हमने राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन मिशन के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के समापन समारोह में भाग लिया। साथ ही एन एम ई ओ –तेलहन के अंतर्गत प्रशिक्षित किसानों को सरसों बीज का वितरण भी किया गया। रेडवा–गंजूटोली में अब तक 175 बॉक्स अभिसरण के माध्यम से दिए जा चुके हैं और आसपास के गाँवों के लिए 40 अतिरिक्त बॉक्स पाइपलाइन में हैं।इस पूरे भ्रमण का उद्देश्य विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सार्थक अभिसरण और परतदार क्रियान्वयन को प्रदर्शित करना था, जो समुदाय के समग्र कल्याण और सतत आजीविका को मजबूत कर रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने