घाघरा में तेज रफ्तार ट्रक पलटा, बिजली के पोल टूटे




जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला):- घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी बाबाधाम पुल के समीप एक बॉक्साइट लदा ट्रक (JH08D-6004,)पलट गया। घटना सोमवार करीब 11बजे रात की है। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर की ओर से बॉक्साइट लदा ट्रक तेज गति से आ रहा था। बाबाधाम पुल से ठीक पहले तीखा मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी पर से संतुलन खो बैठा। ट्रक की गति काफी तेज था।वह 11000 बोल्ट के बिजली के लोहे के पोल को टक्कर मारते एक हुए गढ़े में पलट गया । ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिजली का पोल जमीन से उखड़ कर 20 फीट दूर जा गिरा एवं इसके दो टुकड़े हो गए एवं ट्रक जिस दिशा से जा रहा था उसका मुंह एक्सीडेंट के बाद उसी दिशा में आ गया और ट्रक के सभी चक्के उपर आ गए। एक्सीडेंट के वक्त बिजली के पोल में करंट प्रवाहित हो रहा था लेकिन गनीमत है कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

Post a Comment

और नया पुराने