जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50 चयनित एएनएम के बीच वात्सल्य डिजी किट का वितरण किया गया। उपायुक्त द्वारा सांकेतिक रूप से इस किट को एएनएम को सौंपते हुए कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस डिजी किट के माध्यम से गर्भवती माताओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच अब अधिक आसानी और सटीकता के साथ उनके क्षेत्र में ही की जा सकेगी।वात्सल्य डिजी किट में रक्तचाप मापन मशीन, शुगर जांच उपकरण, ताप मापी, गर्भस्थ शिशु की जांच उपकरण, हीमोग्लोबिन जांच उपकरण, पल्स जांच उपकरण और वजन मापने की मशीन सहित सात तरह की आवश्यक जांच सुविधाएं एक ही बैग में उपलब्ध कराई गई हैं। यह किट ब्लूटूथ कनेक्टेड है, जिसके उपयोग से जांच रिपोर्ट स्वतः डिजिटल रूप में सेव हो जाएगी, जिससे मैनुअल एंट्री की आवश्यकता कम होगी तथा गर्भवती महिलाओं की पूरे नौ माह की चिकित्सा स्थिति की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम को इसके उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण पूर्व में ही प्रदान किया जा चुका है।उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कार्यक्रम के दौरान सभी एएनएम से प्रशिक्षण एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपका कार्य केवल ड्यूटी नहीं है, बल्कि आपके माध्यम से अनेक माताओं एवं शिशुओं का जीवन सुरक्षित और बेहतर हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की उम्मीद के साथ नागरिक आपसे मिलते हैं इसलिए संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन के बाद इस पहल को आगे बढ़ाने की भी बात कही।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था जे एच पी आई ई जी औऔओ संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसके द्वारा प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन गुमला डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी, झाइपेगो की प्रोग्राम ऑफिसर दीपिका बा और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार उपस्थित रहे।
गुमला में 50 ए एन एम को वितरित हुई वात्सल्य डिजी किट,
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें