जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: जिले के भंडरा ढलान पर सोमवार की शाम 5 बजे एक हैरत अंगेज और दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जिसने वहाँ मौजूद लोगों को चौंका दिया एक तेज रफ़्तार स्कूटी सवार व्यक्ति भंडरा अंतर्गत पोढ़ा निवासी रतिया उरांव ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर गिर गया और अपनी स्कूटी समेत करीब 70 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बिना पानी के तैरना जैसा दृश्य बताया। इस हादसे में वह रतिया उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया, बता दें कि यह घटना भंडरा ढलान पर हुई स्कूटी की रफ़्तार बहुत अधिक थी सवार व्यक्ति ने आगे चल रहे एक चार चक्का वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान, उसकी स्कूटी का पहिया अचानक चार चक्का वाहन से छू गया, जिससे स्कूटी पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई। स्कूटी सवार इतनी तेज़ी से गिरा कि वह और उसकी स्कूटी लगभग 70 मीटर की दूरी तक सड़क पर घिसटते चले गए स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दृश्य किसी फिल्मी स्टंट से कम नहीं था, लेकिन इसका परिणाम बहुत खतरनाक रहा घिसटने के कारण व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोटें आईं और वह बुरी तरह जख्मी हो गया, हादसे के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भंडरा थाना को दी थाना प्रभारी के निर्देश पर, थाना के एएसआई संतोष राय तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे उन्होंने स्थानीय दुकानदारों की मदद से घायल व्यक्ति को पुलिस जीप में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है, पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।



एक टिप्पणी भेजें