पत्ताबाड़ी से मुरलीपहाड़ी विद्यालय तक सड़क जर्जर, स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका) : दुमका रामपुरहाट मुख्य मार्ग के पत्ताबाड़ी से मुरलीपहाड़ी स्थित विद्यालय तक की सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क देखने से साफ जाहिर होता हैं कि आजादी से लेकर अब तक सड़क का नसीब मुरली पहाड़ी गांव वाले को नहीं मिला है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों और उखड़े पत्थरों से भरी यह सड़क ग्रामीणों व स्कूली बच्चो को रोजाना विद्यालय आने-जाने वाले बच्चे पैदल चलने में भी कठिनाई झेल रहे हैं, जबकि बाइक या अन्य वाहनों का चलना तो असंभव है। बरसात के मौसम में सड़क दलदल और गहरे गड्ढों में तब्दील हो जाती है। कई जगह जलजमाव से रास्ता ही नष्ट हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दैनिक कार्यों के लिए बाजार या खेत तक पहुंचना भी जोखिम भरा हो गया है। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा व अन्य प्रखंडों में भी ऐसी ही सड़क समस्याएं आम हैं, ग्रामीणों ने बीडीओ, आरसीडी अभियंता व स्थानीय विधायक से तत्काल मरम्मत व पक्कीकरण की मांग की है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस मार्ग को प्राथमिकता देने की अपील की गई है।

Post a Comment

और नया पुराने