दुमका में ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।पर्पल फेयर कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एसपी कॉलेज रोड, दुमका में सी आर सी रांची एवं जिला प्रशासन दुमका के सहयोग से ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मैच में डीडीआरसी 11 के कप्तान संजीव कुमार मोहली और ब्लाइंड स्कूल 11 के कप्तान गोपाल मरांडी के नेतृत्व में टीमें भिड़ीं।मैच का विवरण डीडीआरसी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 108 रन बनाए, जिसमें कप्तान संजीव कुमार मोहली ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। ब्लाइंड स्कूल 11 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। दिनेश मुर्मू ने सबसे अधिक 6 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

आयोजनकर्ता व सहयोगी 

टूर्नामेंट को सफल बनाने में बिरसा दिव्यांग समिति से नितेश कुमार, प्रियतम कुमार सिंह, उपेंद्र राय, विवेक कुमार सिंह तथा ब्लाइंड स्कूल से आलोक कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन दिव्यांगजनों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ। पर्पल फेयर जैसे कार्यक्रमों के तहत ऐसे खेल आयोजन सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने