धोबना गांव की आरती कुमारी की मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबना गांव के पास मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार 10वीं की छात्रा आरती कुमारी को कुचल दिया। मौके पर ही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। चालक ने ट्रैक्टर छोड़कर फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर दी और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। छात्र सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, मांग की कि बालू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हो।घटना की पूरी जानकारीजानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8 बजे धोबना गांव की रहने वाली आरती कुमारी घर से स्कूल जा रही थी। साइकिल पर सवार छात्रा के पास पहुंचा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल आरती को बचाने का कोई मौका नहीं मिला।ग्रामीणों का गुस्सा: बालू माफिया और प्रशासन की साठगांठ?ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले भी बालू लदे ट्रैक्टरों से कई लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से केवल खानापूर्ति ही हुई है। ग्रामीणों का सवाल है- आखिर इस काले कारोबार पर कब लगेगी पूरी रोक? उनका कहना है कि बेखौफ बालू माफिया दिन के उजाले में ही सक्रिय हैं और प्रशासनिक साठगांठ के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई वरीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मुफस्सिल थाना पुलिस तो पहुंची, लेकिन केवल औपचारिकता निभाकर लौट गई। अंचलाधिकारी अमर कुमार ने ही ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। प्रशासन की काफ़ी प्रयास के बाद जाम को हटा दिया गया।



एक टिप्पणी भेजें