जागता झारखंड ब्यूरो दुमका: मंगलवार को दुमका प्रखंड सभागार में झारखंड ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में जन धन प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएससी राज्य कार्यालय एवम् झारखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों की उपस्थिति में बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा बैंक मित्रों एवं बैंक सखियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बैंक मित्रों एवं बैंक सखियों को बैंक के विभिन्न उत्पादों, बचत खातों की ब्याज दरों, प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ-साथ शासन की विभिन्न डीबीटी योजनाओं के अंतर्गत भुगतान बढ़ाने एवं स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता एवं मार्गदर्शन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में, वुमेंस वर्ल्ड बैंकिंग के मुकुल शर्मा सीएससी राज्य कार्यालय से रविन्द्र महतो सीएससी जिला प्रबंधक शुभम झा सहित दुमका, देवघर,जामताड़ा एवं आसपास के जिलों के बैंक मित्र एवं बैंक सखियां उपस्थित रहीं।




एक टिप्पणी भेजें