खेत जोतने पर 12 लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप, थाना में दर्ज कराया शिकायत

 

       प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता 

राजमहल। थाना क्षेत्र के मंगलहाट के कसवा गांव निवासी नरेश मंडल ने 12 लोगों पर मारपीट कर खेत जोतने के मना करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर नरेश ने राजमहल थाना में लिखित आवेदन भी दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को वह गोडधुवा मौजा की अपनी जमीन जोत रहा था। तभी सौरभ मंडल, राकेश मंडल, रूपेश मंडल, अंकेश मंडल, सुमन मंडल, छोटू मंडल, संजय मंडल, बिरेन मंडल, मेघा मंडल, विशु मंडल, प्रभाष मंडल और कृष्णा मंडल लाठी, डंडा और देशी पिस्तौल लेकर वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर उसका पवार टीलर उलट दिया। हवाई फायर करते हुए उसके जेब में खाद के लिए रखा 05 हजार रुपए ले लिया। बताया कि वह पास में काम कर रहे अन्य लोगों के पास जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। उन्होंने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने