जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):
दुमका उपायुक्त के निर्देश पर शिकारीपाड़ा प्रखंड में हर मंगलवार और शुक्रवार को प्रखंड हॉल में जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है। इस पहल से आम लोग सरकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए आवेदन भी जमा कर पा रहे हैं।आज मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन दिए। मौके पर बीडीओ मो. एजाज आलम, सीओ कपिल देव ठाकुर, महिला प्रसार पदाधिकारी तेरेसा मुर्मू तथा प्रखंड समन्वयक विकास मिश्रा उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें