दुप्पट्टा चौक से ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, 15 ग्राम नशीला पदार्थ समेत मोटरसाइकिल जब्त

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा 


पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी लोहरदगा को लोहरदगा शहर में मादक द्रब्य पदार्थों की खरीद-बिक्री सम्बंधित मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सादिक अनवर रिज़वी के छापामारी दल एवं नगर थाना लोहरदगा पुलिसकर्मियों के साथ एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम का नेतृत्व श्री वेदान्त शंकर (भा०पु०से०) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को द्वारा करते हुये गठित टीम के पुलिसकर्मियों के साथ दुप्पट्टा चौक, लोहरदगा के पास घेराबन्दी कर अपाची मोटरसाईकिल संख्या - JH19F-3187 पर सवार दो व्यक्तियों को नियमानुकुल तालाशी लेने पर संदीप कुमार उम्र-24 वर्ष पिता-स्व० शिवराम पता-करकट, लातेहार, थाना+जिला-लातेहार की तालाशी लेने पर (01) संदीप कुमार के पहने हुये हुडी जॉकेट के दाहिने पॉकेट से एक पारदर्शी प्लास्टिक में रखा हुआ ब्राउन सुगर जिसका वजन करीब 15 ग्राम, (02) संदीप कुमार के पहने हुये हुडी जॉकेट के बॉये पॉकेट से 200x01, 100x03 एवं 10x03 रूपये का नोट कुल-530 रूपया (03) संदीप कुमार के पहने हुये कारगो फुल पैण्ड के दाहिने पॉकेट से हल्का बैगनी रंग का रेडमी कम्पनी का एक मोबाईल जिसमें मो0नं0-6200790926 का सीम लगा हुआ। (04) संदीप कुमार के पहने हुये कारगो फुल पैण्ट से एक ऐलेक्ट्रौनिक तराजु तथा मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति मो० अरशद अंसारी उर्फ कुंदन उम्र-47 वर्ष पिता-स्व० मोईन अंसारी पता-अंजुमन मुहल्ला लोहरदगा थाना+जिला-लोहरदगा का तालाशी लेने पर उनके पहने हुये जॉकेट से CLLECOR कम्पनी का ग्रे रंग का की पैड मोबाईल जिसमें मो० नं0-7260931348 का सीम लगा हुआ तथा दोनो व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाये गये एक काला एवं लाल रंग अपाची मोटरसाईकिल नम्बर-JH19F-3187 को बरामद किया गया। बरामद किये गये उपरोक्त सभी सामानों को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है। जप्त किये गये ब्राउन सुगर का बाजार मुल्य करीब 52,000 / रूपया है, मादक द्रब्यों के तस्करी एवं श्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संलिप्त लोगो का पहचान कर छापेमारी की जा रही है। इस सम्बन्ध में लोहरदगा थाना कांड सं0-233/2025 दिनांक-16.12.2025 धारा-17 (b) /21(b)/22((b)/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणी :-

01. संदीप कुमार उम्र-24 वर्ष पिता-स्व० शिव राम पता-करकट, लातेहार, थाना+जिला-लातेहार । 02. मो० अरशद अंसारी उर्फ कुंदन उम्र-47 वर्ष पिता-स्व० मोईन अंसारी पता-अंजुमन मुहल्ला, थाना+जिला-लोहरदगा

जप्त समानों की विवरणी 

(01) संदीप कुमार के जैकेट के पॉकेट से एक पारदर्शी प्लास्टिक में रखा हुआ ब्राउन सुगर जिसका वजन करीब 15 ग्राम,(02) 200x01, 100x03 एवं 10x03 रूपये का नोट कुल-530 रूपया(03) संदीप कुमार का हल्का बैगनी रंग का रेडमी कम्पनी का एक मोबाईल जिसमें मो0नं0-6200790926(04) संदीप कुमार के पहने हुये कारगो फुल पैण्ट से एक ऐलेक्ट्रौनिक तराजु(05) मो० अरशद अंसारी उर्फ कुंदन जॉकेट से CLLECOR कम्पनी का ग्रे रंग का की पैड मोबाईल जिसमें मो० नं0-7260931348(06) गिरफ्तार दोनो व्यक्तियों द्वारा उपयोग में लाये गये एक काला एवं लाल रंग अपाची मोटरसाईकिल नम्बर-JH19F-3187

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की सूची :-

01.  वेदान्त शंकर, (भा०पु० से०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , किस्को02.  रत्नेश मोहन ठाकुर, पु०नि० सह-थाना प्रभारी लोहरदगा थाना, लोहरदगा थाना।03. पु०अ०नि० वारीश हुसैन, पुलिस अधीक्षक, कार्यालय तकनिकी शाखा / तकनिकी शाखा के पुलिसकर्मी ।04. पु०अ०नि० पप्पु कुमार, लोहरदगा थाना।05. पु०अ०नि० रमेश कुमार सिहं, लोहरदगा थाना। 06. पु०अ०नि० संजय कुमार लोहरदगा थाना। 07. स०अ०नि०-चन्द्रदीप मेहता, लोहरदगा थानां 08. स०अ०नि० अमर नाथ पाण्डेय, लोहरदगा थाना।09. आरक्षी / 151 विजय राणा, लोहरदगा थाना रिजर्व गार्ड।10. महिला आरक्षी-149 मान्ती कुजुर, लोहरदगा थाना रिजर्व गार्ड पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने