जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका कन्वेंशन सेंटर में जिले की सभी पंचायतों के मुखियाओं के लिए मनरेगा, साइबर सुरक्षा एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। उद्घाटन उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया।संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य मनरेगा के तहत व्यावहारिक योजनाएं बनाना है, जिससे जल संचयन बढ़े और गुणवत्तापूर्ण परिसंपत्तियां सृजित हों। उन्होंने शिक्षा में मुखियाओं की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया- शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की निगरानी सुनिश्चित करें। पंचायत योजनाओं में कोताही न बरतें, पारदर्शिता रखें। सेविकाओं की आंगनबाड़ी उपस्थिति व स्वास्थ्य-आपूर्ति योजनाओं की निगरानी करें, ताकि लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।कार्यशाला में मुखियाओं को दायित्वों, मॉनिटरिंग व समन्वय की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने शिक्षा में उत्कृष्ट 5 मुखियाओं को मोमेंटो से सम्मानित किया। उद्विकास आयुक्त अनिकेत सचान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अधीक्षक सहित अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें