पैसे के लेन-देन विवाद में बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र से अगवा युवक की अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या
जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। तालझारी थाना क्षेत्र के सकरी गांव के समीप मिले अज्ञात शव की पहचान करते हुए पुलिस ने हत्या के चारों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट का टाटा पंच कार और अन्य सामान भी बरामद किया है।दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को तालझारी थाना क्षेत्र के सकरी बांध के पास एक अज्ञात युवक का गोली मारकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ था। चौकीदार विष्णु राय के फर्दबयान पर तालझारी थाना में कांड संख्या 57/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।शव की पहचान विकास कुमार यादव उर्फ विक्की (25 वर्ष), पिता-अरुण यादव, ग्राम-जरुवाडीह, थाना-कटोरिया, जिला-बांका (बिहार) के रूप में हुई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी अमित कुमार कच्छप के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर चारों आरोपी पकड़े। ये हैं- चंद्रकांत कुमार यादव (21 वर्ष), पिता-भागवत यादव, ग्राम-बाबुपुर, थाना-मोहनपुर, देवघर; धीरज कुमार (22 वर्ष), पिता-भुपालचंद्र यादव, ग्राम-जगतपुर, थाना-सरैयाहाट, दुमका; नितेश कुमार उर्फ विड्डू (22 वर्ष), पिता-राधारमन यादव, ग्राम-आमघट्टा, थाना-सरैयाहाट, दुमका; और अरविंद कुमार (19 वर्ष), पिता-कुलदेव यादव, ग्राम-पतसर, थाना-सरैयाहाट, दुमका।आरोपियों के निशानदेही पर पिस्टल, जिंदा कारतूस, सफेद टाटा पंच कार (बिना नंबर प्लेट) और मोबाइल बरामद कर जप्त किए गए। एसपी ने बताया कि मृतक और आरोपी साइबर ठगी के काम में संलिप्त थे। पैसे के लेन-देन विवाद में मृतक पर दबाव बनाया गया, पैसे न मिलने पर उसे अगवा कर गोली मार दी गई और शव सकरी बांध के पास फेंक दिया। शेष फरार आरोपी की तलाश जारी है।छापामारी टीम: अनुमंडल पीओ जरमुंडी अमित कुमार कच्छप, विष्णुदेव पासवान (पीआई हंसडीहा), पु०अ०नि० अजित कुमार यादव (थाना तालझारी), पु०अ०नि० राजेंद्र यादव (थाना प्रभारी तालझारी), पु०अ०नि० टिकवानंद भगत (थाना सरैयाहाट), पु०अ०नि० अक्षय कुमार (तालझारी), साक्षर आ०/99 गौरव पाठक और तालझारी रिजर्व गार्ड के जवान।


एक टिप्पणी भेजें