बनारी गांव में खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, कमर्शियल वाहनों पर फिल्मी पोस्टर चिपकाकर दौड़ रही गाड़ियां

 





 प्रदीप कुमार साहू की रिपोर्ट बिशनपुर (गुमला): बिशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनारी गांव में ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है। छोटे कमर्शियल वाहनों में अवैध रूप से फिल्मी पोस्टर और मैसेज चिपकाकर वाहन चलाए जा रहे हैं, जबकि यह नियमों के तहत पूरी तरह अवैध घोषित है।स्थानीय लोगों के अनुसार, छोटा हाथी वाहन (गाड़ी नंबर JH 01 1906) पर “सनम तेरी कसम” जैसे फिल्मी पोस्टर और मैसेज चिपकाकर सड़कों पर बेधड़क आवागमन किया जा रहा है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार का फिल्म, पोस्टर, बैनर या विज्ञापन वाहन के शीशे अथवा बॉडी पर चिपकाना प्रतिबंधित है, बावजूद इसके नियमों की अनदेखी की जा रही है।नियमों के अनुसार, वाहन के शीशे साफ और पारदर्शी होने चाहिए ताकि चालक को स्पष्ट दृश्य मिल सके, लेकिन यहां स्थिति इसके ठीक उलट है। शीशे पर फिल्म और पोस्टर लगे होने से न सिर्फ दृश्य बाधित होता है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। लोगों में यह चर्चा आम है कि अब प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है। नियमों को ताक पर रखकर वाहन संचालक खुलेआम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।स्थानीय ग्रामीणों और जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, अवैध पोस्टर हटवाए जाएं और संबंधित वाहन चालकों पर जुर्माना एवं कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से नियमों की अनदेखी करने की हिम्मत न कर सके।यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Post a Comment

और नया पुराने