नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा : जय प्रकाश भाई पटेल

 


जागता झारखंड हजारीबाग : हजारीबाग जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने देश की स्वाधीनता के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया । उनके नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज ने अंग्रेजी हुकूमत को हिलाकर रख दिया । चलो दिल्ली के नारे और नेताजी को प्रेरणा से आजादी का संघर्ष और तेज हो गया । उन्होंने बताया कि नेताजी के जय हिंद के उद्घोषक ने आजादी के लिए एक नई ऊर्जा का संचार किया । मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार प्रदेश सचिव बिनोद सिंह, शशि मोहन सिंह पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ओबीसी प्रदेश सचिव रेणू कुमारी, मकसुद आलम नगर अध्यक्ष परवेज अहमद सेवादल अध्यक्ष गुड्डू सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी राजू चौरसिया, अजय गुप्ता महासचिव दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, सदरूल होदा, भैया असीम कुमार, निसार अहमद भोला, नरसिंह प्रजापति, अनिल कुमार भुईया, मुस्ताक अंसारी, रियाजउद्दिन अंसारी, कमरूउद्दीन, मोहम्मद वारिस, सरयू यादव, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, गिरजा शंकर, सैयद अशरफ अली आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

और नया पुराने