दुमका मार्ग पर ट्रेलर की जोरदार टक्कर, चालक-खलासी घायल

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो: दुमका जिले गुयहाजोड़ी मार्ग पर नकटी के समीप एक ट्रेलर (नंबर बीआर 03 जीबी 8483) तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गया और पेड़ से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें गिट्टी लोड थी। चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं, जिन्हें फूलो झानो अस्पताल में भर्ती कराया गया।दुर्घटना का कारण और हालात घटना तेज रफ्तार के कारण हुई, जैसा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रफ्तार पर नियंत्रण के लिए कब सख्त कार्रवाई होगी। यह हादसा बड़ी त्रासदी बन सकती थी, क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक अधिक रहता है।सड़क सुरक्षा की चुनौतियां उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा पर सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं, फिर भी दुमका में ऐसी दुर्घटनाएं रोज देखने को मिल रही हैं। दुमका मार्ग पर पहले भी ट्रेलर-संबंधी हादसे दर्ज हो चुके हैं, जहां तेज गति ने जानलेवा साबित हुई। पुलिस से तत्काल जांच और कार्रवाई होनी चाहिए ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने