गोपीकांदर थाना क्षेत्र में दो हाइवा की टक्कर चालक उपचालक घायल

 


 जागता झारखंड संवाददाता गोपीकांदर दुमका

गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुडंबा पेट्रोल पंप के पास दो हाईवा की आपस में टक्कर हो गई| घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है एवं दोनों हाईवा का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया| 


जेएच O4 जेड 4909 हाईवा के चालक अशोक राय व उपचालक मनीष राय ने बताया कि बीजीआर कंपनी से हाईवा में कोयला लोड कर दुमका साइडिंग ले जा रहे थे वहीं दुमका साइडिंग से कोयला हाईवा चालक मुस्ताक अंसारी कोयला खाली करके वापस बीजीआर कंपनी कोयला लोड के लिए आ रहा था| इस क्रम में कुडंबा पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया एवं तीनों को हल्की-फुल्की चोटे आई है| घायल अवस्था में गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया| डॉक्टर पंचम लाल ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को घर जाने के लिए छुट्टी दे दी।

Post a Comment

और नया पुराने