दुमका सांसद खेल महोत्सव: कल तीरंदाजी प्रतियोगिता, शिकारीपाड़ा के खिलाड़ी भी मैदान में

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका सांसद खेल महोत्सव (राज्यसभा) के अंतर्गत तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कल, 18 दिसंबर 2025 को गुरुवार को प्रातः 10 बजे से कुमार दुधानी स्टेडियम, दुमका में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड के सभी प्रतिभावान खिलाड़ी भी भाग लेंगे।सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करना, उन्हें बेहतर मंच प्रदान करना तथा खेलों के माध्यम से अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करना है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।खेल प्रेमियों एवं आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। यह आयोजन स्थानीय खेल विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Post a Comment

और नया पुराने