आकाशी पंचायत में पंचायत कर गोइठ कार्यक्रम आयोजित।


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा।
भंडरा प्रखंड क्षेत्र की आकाशी पंचायत में सोमवार को पंचायत कर गोइठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत, जिले के उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे पंचायत भवन से जुड़कर पंचायत में चल रही सभी विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली उपायुक्त महोदय ने विशेष रूप से निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों से विस्तार पूर्वक धान अधिग्रहण केंद्र की स्थिति और प्रगति, रबी फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी, बच्चों की स्कूल में उपस्थिति और नए नामांकन की स्थिति, डॉ. कुमार ताराचंद ने पंचायत के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के कई जनप्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित रहे इनमें मुख्य रूप से मुखिया वितनी उरांव, पंचायत सचिव आशीष उरांव, जन सेवक राजेश उरांव, पंचायत क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविका स्वयंसेवक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुवे कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करना और विकास कार्यों में तेजी लाना है।

Post a Comment

और नया पुराने