नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में विकास और जनसरोकारों पर मजबूत रणनीति बनी

वार्ड स्तर पर संगठन को सशक्त करने पर जोर, नेताओं ने एकजुट होकर काम करने का लिया संकल्प 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा: नगर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को राजेंद्र भवन में नगर अध्यक्ष सैय्यद आरिफ हुसैन बब्लू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर प्रभारी सैय्यद शाहिद अहमद बेलू, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय नायक तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोजम्मिल अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में नगर से जुड़े विकास कार्यों, सामाजिक सौहार्द, जनसंपर्क अभियान तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। शहर के विभिन्न वार्डों से आए कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं, जनमुद्दों और सुझावों को खुलकर सामने रखा। नेताओं ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने तथा आम जनता तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर कांग्रेस की गतिविधियों में गति लाना, जनसंपर्क को सशक्त बनाना और स्थानीय मुद्दों का संगठित समाधान सुनिश्चित करना रहा।सभी सदस्यों ने एकमत होकर नगर के विकास और जनता के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष आरिफ हुसैन बब्लू, नगर प्रभारी सैय्यद शाहिद अहमद बेलू, संजय नायक, मुजम्मिल अंसारी, मोहम्मद इब्राहिम, रहमत अंसारी, अयाज अहमद लड्डन, अजय ठाकुर, कयामुद्दीन, अजमल कुरैशी, सोनू कुरैशी, सरवन वर्मा, समसुद्दीन होदा, सिराज अंसारी, ताल्हा अंसारी, कमरुल इस्लाम, सनाउल्लाह अंसारी, दिलाफत अंसारी, अशोक रजक, परवेज आलम समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने