बीमारी से लंबी जंग के बाद शुक्रवार सुबह ली अंतिम सांस • कॉलेज परिसर में दो मिनट का मौन • प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
शमीम अहसन जागता झारखंड ब्यूरो गोड्डा: मिल्लत कॉलेज परसा के सेवानिवृत्त शिक्षकेतर कर्मी एवं आदेशपाल मु. ज़ैनुल अबेदिन का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरे महाविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। कॉलेज परिवार ने एक समर्पित, शांत स्वभाव वाले और अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान कर्मचारी को खो दिया। सुबह निधन की सूचना मिलते ही प्राचार्य कार्यालय से लेकर विभिन्न विभागों तक उदासी का माहौल छा गया।महाविद्यालय परिवार ने कॉलेज परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौन व्रत के दौरान शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए गए कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि मु. ज़ैनुल अबेदिन कॉलेज के शुरुआती दिनों से ही अपनी ईमानदारी, नियमितता और सादगीपूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वे हमेशा शांत, विनम्र और सहयोगी प्रवृत्ति के थे, यही कारण था कि कॉलेज के हर सदस्य के साथ उनकी एक विशेष आत्मीयता जुड़ी हुई थी। शोकसभा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तुषार कांत, अशरफ करीम, डॉ. जावेद, डॉ. अभिमन्यु, विकास मुंडा, प्रो. रियाज़, प्रो. नसीम, नजीब, मु. अब्दुल्लाह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि मु. ज़ैनुल अबेदिन का योगदान महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण रहा है। उनका सरल, सौम्य और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व कॉलेज परिवार के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। महाविद्यालय परिवार ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुखद घड़ी से उबरने की शक्ति दें। उनकी स्मृतियाँ सदैव सभी के हृदय में जीवित रहेंगी।


एक टिप्पणी भेजें