जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका): झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण जनों तक सरकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित “सेवा का अधिकार सप्ताह” की शुरुआत शुक्रवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के चितरागड़िया और शहरपुर पंचायतों से हुई। यह कार्यक्रम पूर्व के “आपकी सरकार - आपकी योजना - आपके द्वार” अभियान का ही विस्तारित स्वरूप है, जो 21 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। चितरागड़िया पंचायत के शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम, अंचलाधिकारी कपिल देव ठाकुर और प्रखंड प्रमुख हुदू मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ देवानंद मिश्रा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम भी उपस्थित रहे। शिविर में आबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन योजनाओं के लिए सबसे अधिक आवेदन पहुंचे। जाति, निवासी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सेवाओं के लिए भी स्टॉल लगाए गए थे। मौके पर नौ स्कूली बच्चों को अधिकारियों ने साइकिल वितरित की।वहीं शहरपूर पंचायत के शिविर में भी ग्रामीणों की भारी भागीदारी रही। अधिकतर आवेदन मईया सम्मान योजना और आवास योजना के लिए किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन सुदूर इलाकों में भी लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिकारीपाड़ा में सेवा का अधिकार सप्ताह की शुरुआत चितरागड़िया और शहरपुर पंचायतों में लगा शिविर, भीड़ उमड़ी
जागता झारखंड
0


एक टिप्पणी भेजें