प्रशासन हुआ मुस्तैद, 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा
: सरकारी योजनाओं को आम जनता के दरवाजे तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड के उदरंगी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की महत्ता और सफलता स्पष्ट होती है। उच्चाधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया महत्व
इस जन-कल्याणकारी शिविर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कार्यक्रम में बीडीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, अंचल अधिकारी दुर्गा कुमार, ग्राम पंचायत मुखिया परमेश्वर महली, जिला परिषद सदस्य राजमनी उरांव, समाज सेवी राजू बखला सहित अन्य पदाधिकारी, जिनमें बीपीओ, एमओ, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य शामिल थे, मौजूद रहे। बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने ग्रामीणों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा, प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी योग्य व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे। 16 विभागों की एक साथ उपस्थिति से ग्रामीणों को अपनी हर समस्या का समाधान एक ही स्थान पर करने में मदद मिली है।
16 विभागों के स्टॉल पर मिला सीधा लाभ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था कुल 16 विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल। इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की प्रमुख योजनाओं, जैसे अबुआ आवास, राशन कार्ड (नया/संशोधन), वृद्धावस्था/विधवा/विकलांग पेंशन, मनरेगा, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड जैसी सेवाओं के लिए आवेदन करने और ऑन-द-स्पॉट लाभ प्राप्त करने का अवसर मिला। अधिकारियों ने कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन कर ग्रामीणों को त्वरित राहत प्रदान की।
ग्रामीणों ने की पहल की सराहन।
शिविर में योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया। बड़ी संख्या में महिलाएँ और बुजुर्ग भी शिविर में पहुँचे और पेंशन, राशन कार्ड जैसी मूलभूत सेवाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दूर प्रखंड कार्यालय जाने का खर्च और समय बच गया है। विशेष तथ्य: शिविर में स्वास्थ्य विभाग का स्टॉल सर्वाधिक भीड़ खींचने वाला रहा, जहाँ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। यह आयोजन प्रशासन और जनता के बीच मजबूत समन्वय का प्रतीक बना, जो दर्शाता है कि सरकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध है।





एक टिप्पणी भेजें