प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता
राजमहल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 09:15 बजे राजमहल थाना परिसर से रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतत्व राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने किया। मैराथन दौड राजमहल थाना से गांधी चौक तक और गांधी चौक से पुन: राजमहल थाना तक आयोजित की गई इस अवसर पर थाना क्षेत्र के अनेक पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि यह दौड देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में देशभक्ति और एकता का विशेष उत्साह देखने को मिला।


एक टिप्पणी भेजें