जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज
साहिबगंज।फ्लूड वॉटर रेस्क्यू के तहत 9 बीएन एनडीआरएफ, पटना के सौजन्य से शुक्रवार को शकुंतला घाट पर अपर समाहर्ता गौतम भगत की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को खुद बचने व लोगों को बचाने के तरीके सिखाये गए। तैरना नहीं जानने वालों को भी आपात स्थिति में बचाव की कला सिखाई गई। मौके पर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार यादव, एसआई अनिल कुमार, सीटी मो तौहीद आलम, कुलदीप कुमार, सदर सीओ बास्कीनाथ यादव, डॉ महमूद आलम, डॉ मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सच्चिदानंद झा, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, आपदा मित्र, एनएसएस सदस्य सहित अन्य मौजूद थे। इसके पूर्व समाहरणालय स्थित सभागार में दो दिवसीय मॉक ड्रिल के तहत गुरुवार को टेबल टॉप एंड मॉक एक्सरसाइज़ की गई थी।



एक टिप्पणी भेजें