बेबस पिता ने अपने बेटे की तलाश करने के लिए एसपी को आवेदन देकर लगाई गुहार

 

             जागता झारखंड संवाददाता,साहिबगंज 

साहिबगंज।जिला अंतर्गत प्रखंड बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो मंसूर टोला निवासी इकरामूल अंसारी अपने 19 वर्षीय बेटे की लापता होने पर काफी चिंतित व परेशान है, उसको खोजने में कोई कसर नहीं छोड़े हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया  वहीँ अपने बेटे को तलाश करने के लिए स्थानीय थाना में मदद की गुहार लगाई थी परंतु संतोषजनक पहल नहीं मिलने के कारण 29 अक्टूबर को साहिबगंज एसपी के पास मदद की गुहार लगाई है इकरामूल अंसारी ने बताया कि मेरा बेटा मो0 रियाज अंसारी बंगलौर में मजदूरी का काम करता था वही 13 अक्टूबर को घर आने के क्रम में वो लापता हो गया l उसके सहयोगी गोड्डा जिला के नीमा गांव निवासी हसन अंसारी के मोबाइल पर बात करने से पता चला दोनों बंगलौर से हावड़ा के ट्रेन से आ रहा था परंतु रियाज खड़गपुर में यह कहकर उतर गया कि मुझे गुजरात जाना है काम की बात किसी से हुई है वही आखरी बार रियाज से 15 अक्टूबर को बात हुई थी, उसके बाद उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है l इस दौरान काफी खोजबीन भी किया परंतु कोई सफलता नहीं मिला l रियाज अंसारी के इस तरह अचानक घर से सम्पर्क टूटने के कारण घर के आदमी काफी चिंतित और दुखी है l रियाज की घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण पलायन करने को विवश था l घर की चलाने के लिए रियाज के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी थी l आज उसकी लापता होने से घर के हालात खराब हो गई है l वही इसको लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। परंतु मामले मे कोई दिल चस्पी नहीं लेने के कारण एसपी साहिबगंज के पास उम्मीद लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है, ताकि पुलिस की तकनीकी सहयोग से रियाज का पता चल सके।

Post a Comment

और नया पुराने