चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जनजीवन अस्त व्यस्त

 

         जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर मंडरो प्रखंड क्षेत्र एवं मिर्जाचौकी के आसपास क्षेत्रों में देखने को मिला।वैज्ञानिकों की माने तो चक्रवाती तूफान मोंथा आंध्र तट से टकराएगा। जिसको लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने चेन्नई,ओडिशा,झारखंड में अलर्ट जारी किया है।किसानों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है।जहाँ ईस बारिश से धान के फसल को नुकसान है तो वहीं रवी फसल के लिए लाभदायक है।इसका असर मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी क्षेत्र में काफी हद तक देखने को मिल रहा है,जहाँ सुबह से हीं मिर्जाचौकी के आसपास क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ हल्की- हल्की हवा भी चलती रही।इस बारिश ने लोगों को ठंड का भी एहसास करा दिया।बारिश के वजह से सड़क पर लोगों के आवागमन में काफी कमी रही तथा बाजार सुनसान पड़ा रहा।बारिश की वजह से मिर्जाचौकी बाजार,चार नंबर चौक,रेलवे फाटक सहित एन एच 80 सड़क पर कीचड़ का अंबार लग गया।सड़क कीचड़मय होने के कारण लोगों को पैदल आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने